का. शालिनी
को 13 फरवरी को कीमोथिरेपी के दूसरे चक्र के लिए धर्मशिला अस्पताल में भरती किया गया
था। उन्हें उल्टियों की भी शिकायत थी। पहले की जांचों में कैंसर की प्राइमरी साइट
ओवरी / ईएचबी सिस्टम में होने के संकेत थे। सीरम 19.9 जो पहले 9089 तक बढ़ा हुआ था, इस बार 55801 तक बढ़ गया था जो कि रोग के फैलने
का संकेत है। अस्पताल के ट्यूमर बोर्ड में केस पर दुबारा चर्चा की गई और कीमोथिरेपी
को बदलने का निर्णय लिया गया। 14 से 16 फरवरी के बीच उन्हें कीमोथिरेपी की तीन डोज़
दी गईं। बार-बार उल्टियों के लिए भी उपचार दिया गया जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधार
आया। डॉक्टरों के अनुसार शालिनी ने कीमोथिरेपी को अच्छी तरह सहन किया और स्थिर दशा
में उन्हें 17 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दी गई। चौथी डोज़ 21 फरवरी को दी जानी
है। उनकी होम्योपैथी चिकित्सा इस बीच भी लगातार जारी है लेकिन अस्पताल में भरती
रहने और उल्टियों के कारण फ्रूट थिरेपी लेने में 6 दिनों तक अंतराल रहा।
kya comrade shalini se mila ja skta h ?? dur se dekh payen to bhi acha rhega.
ReplyDeleteप्रिय मित्र,कीमोथिरेपी के पार्श्वप्रभावों की वजह से साथी शालिनी अभी काफ़ी कमज़ोर हैं और उन्हें संक्रमण से भी बहुत अधिक बचाना होता है। इसलिए डॉक्टरों की सलाह है कि उनकी देखभाल करने वाले साथियों के अलावा कम से कम लोग उनके संपर्क में आयें। मिलने-जुलने वाले मित्रों-शुभचिंतकों के आने पर मना करने पर भी शालिनी उठकर बैठ जाती हैं और बात करने की कोशिश करती हैं जिससे उनके कमज़ोर शरीर पर स्ट्रेन पड़ता है। इसलिए अभी जब तक उनकी हालत थोड़ी बेहतर नहीं हो जाती, हम अधिक लोगों के मिलने-जुलने से बचा रहे हैं। आशा है आप और अन्य मित्र इसे अन्यथा नहीं लेंगे।
ReplyDelete