Sunday, 7 April 2013

साथी शालिनी की स्‍मृति में प्रकाशित पुस्तिका



पूरी पुस्तिका इस लिंक पर क्लिक करके देखी या डाउनलोड की जा सकती है...

http://www.scribd.com/doc/134475062/Shalini-Smriti-Pustika

Friday, 5 April 2013

कॉमरेड शालिनी को भावभीनी श्रद्धांजलि, उनके अधूरे कार्यों और सपनों को पूरा करने का संकल्‍प लिया गया


लखनऊ, 4 अप्रैल। कॉमरेड शालिनी जैसी युवा सांस्कृतिक संगठनकर्ता के अचानक हमारे बीच से चले जाने से जो रिक्तता पैदा हुई है उसे भरना आसान नहीं होगा। उन्होंने एक साथ अनेक मोर्चों पर काम करते हुए लखनऊ ही नहीं पूरे देश में प्रगतिशील और क्रान्तिकारी साहित्य तथा संस्कृति के प्रचार-प्रसार में जो योगदान दिया वह अविस्मरणीय रहेगा। 

का. शालिनी की स्मृति में आज यहाँ ‘जनचेतना’ तथा ‘राहुल फ़ाउण्डेशन’ की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहर के बुद्धिजीवियों तथा नागरिकों के साथ ही दिल्ली, पंजाब, मुम्बई, इलाहाबाद, पटना, गोरखपुर सहित विभिन्न स्थानों से आये लेखकों, संस्कृतिकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और साहित्यप्रेमियों ने उन्हें बेहद आत्मीयता के साथ याद किया। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सभा में उन उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया गया जिनके लिए शालिनी अन्तिम समय तक समर्पित रहीं।

शालिनी पिछले तीन महीनों से पैंक्रियास के कैंसर से जूझ रही थीं। जनवरी के दूसरे सप्‍ताह में लखनऊ में उन्‍हें कैंसर होने का पता चला। उन्‍हें तत्‍काल दिल्‍ली लाया गया जहां पता चला कि उनका कैंसर चौथी अवस्‍था में है और साथ ही उन्‍हें बोन मेटास्‍टैटिस भी है यानी कैंसर की कोशिकाएं उनकी हड्डियों में फैलने लगी थीं। तभी से दिल्‍ली के धर्मशिला कैंसर अस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा था।  गत 29 मार्च को इसी अस्पताल में उनका निधन हो गया। वे केवल 38 वर्ष की थीं।   

राहुल फ़ाउण्‍डेशन के सचिव सत्‍यम ने कहा कि का. शालिनी का राजनीतिक-सामाजिक जीवन बीस वर्ष की उम्र में ही शुरू हो चुका था। गोरखपुर, इलाहाबाद और लखनऊ में प्रगतिशील साहित्य के प्रकाशन एवं वितरण के कामों में भागीदारी के साथ ही शालिनी जन अभियानों, आन्दोलनों, धरना-प्रदर्शनों आदि में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहीं। जनचेतना पुस्तक केन्द्र के साथ ही वे अन्य साथियों के साथ झोलों में किताबें और पत्रिकाएँ लेकर घर-घर और दफ़्तरों में जाती थीं, लोगों को प्रगतिशील साहित्य के बारे में बताती थीं, नये पाठक तैयार करती थीं। गोरखपुर में युवा महिला कॉमरेडों के एक कम्यून में तीन वर्षों तक रहने के दौरान शालिनी स्‍त्री मोर्चे पर, सांस्कृतिक मोर्चे पर और छात्र मोर्चे पर काम करती रहीं। एक पूरावक़्ती क्रान्तिकारी कार्यकर्ता  के रूप में काम करने का निर्णय वह 1995 में ही ले चुकी थीं।

इलाहाबाद में ‘जनचेतना’ के प्रभारी के रूप में काम करने के दौरान भी अन्य स्‍त्री कार्यकर्ताओं की टीम के साथ वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच और इलाहाबाद शहर में युवाओं तथा नागरिकों के बीच विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक गतिविध्यिों में हिस्सा लेती रहीं। इलाहाबाद के अनेक लेखक और संस्कृतिकर्मी आज भी उन्हें याद करते हैं।

पिछले लगभग एक दशक से लखनऊ उनकी कर्मस्थली था। लखनऊ स्थित ‘जनचेतना’ के केन्द्रीय कार्यालय और पुस्तक प्रतिष्ठान का काम सँभालने के साथ ही वह ‘परिकल्पना,’ ‘राहुल फ़ाउण्डेशन’ और ‘अनुराग ट्रस्ट’ के प्रकाशन सम्बन्धी कामों में भी हाथ बँटाती रहीं। ‘अनुराग ट्रस्ट’ के मुख्यालय की गतिविधियों, पुस्तकालय, वाचनालय, बाल कार्यशालाएँ आदि की ज़िम्मेदारी उठाने के साथ ही कॉ. शालिनी ने ट्रस्ट की वयोवृद्ध मुख्य न्यासी दिवंगत कॉ. कमला पाण्डेय की जिस लगन और लगाव के साथ सेवा और देखभाल की, वह कोई सच्चा सेवाभावी कम्युनिस्ट ही कर सकता था। 2011 में ‘अरविन्द स्मृति न्यास’ का केन्द्रीय पुस्तकालय लखनऊ में तैयार करने का जब निर्णय लिया गया तो उसकी व्यवस्था की भी मुख्य जिम्मेदारी शालिनी ने ही उठायी। वह ‘जनचेतना’ पुस्तक प्रतिष्ठान की सोसायटी की अध्यक्ष, ‘अनुराग ट्रस्ट’ के न्यासी मण्डल की सदस्य, ‘राहुल फ़ाउण्डेशन’ की कार्यकारिणी सदस्य और परिकल्पना प्रकाशन की निदेशक थीं। ग़ौरतलब है कि इतनी सारी विभागीय ज़िम्मेदारियों के साथ ही शालिनी आम राजनीतिक प्रचार और आन्दोलनात्मक सरगर्मियों में भी यथासम्भव हिस्सा लेती रहती थीं। बीच-बीच में वह लखनऊ की ग़रीब बस्तियों में बच्चों को पढ़ाने भी जाती थीं। लखनऊ के हज़रतगंज में रोज़ शाम को लगने वाले जनचेतना के स्‍टॉल पर पिछले कई वर्षों से सबसे ज़्यादा शालिनी ही खड़ी होती थीं। 

कवयित्री कात्यायनी ने उन्हें बेहद हार्दिकता से याद करते हुए कहा कि हर पल मौत से जूझते हुए शालिनी हमें सिखा गयी कि असली इंसान की तरह जीना क्या होता है। आख़िरी दिनों तक शालिनी अपनी ज़िम्मेदारियों और राजनीतिक-सामाजिक गतिविधियों के बारे में ही सोचती रहती थीं। अक्सर फोन पर वे साथियों को कुछ न कुछ जानकारी या सलाह दिया करती थीं। शुरू से ही उन्हें अपने से कई गुना ज़्यादा दूसरों का ख़्याल रहता था। उन्हें मालूम था कि मौत दहलीज़ के पार खड़ी है मगर मौत का भय या निराशा उन्हें छू तक नहीं गयी थी। स्वस्थ होकर ज़िम्मेदारियों के मोर्चे पर वापस लौटने में उनका विश्वास और इसे लेकर उनका उत्साह हममें भी आशा का संचार करता था। 

कॉ. शालिनी एक कर्मठ, युवा कम्युनिस्ट संगठनकर्ता थीं। आज के दौर में बहुत से लोगों की आस्‍थाएं खंडित हो रही हैं, लोग तरह-तरह के समझौते कर रहे हैं, बुर्जुआ संस्‍कृति का हमला युवा कार्यकर्ताओं के एक अच्‍छे-खासे हिस्‍से को कमज़ोर कर रहा है, मगर शालिनी इन सबसे रत्तीभर भी प्रभावित हुए बिना अपनी राह चलती रहीं। एक बार जीवन लक्ष्य तय करने के बाद पीछे मुड़कर उन्होंने कभी कोई समझौता नहीं किया। उसूलों की ख़ातिर पारिवारिक और सम्‍पत्ति-सम्‍बन्‍धों से  पूर्ण विच्छेद कर लेने में भी शालिनी ने देरी नहीं की। एक सूदख़ोर व्यापारी और भूस्वामी परिवार की पृष्ठभूमि से आकर, शालिनी ने जिस दृढ़ता के साथ पुराने मूल्‍यों को छोड़ा और जिस निष्कपटता के साथ कम्युनिस्ट जीवन-मूल्यों को अपनाया, वह आज जैसे समय में दुर्लभ है और अनुकरणीय भी। 

अनुराग ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष और चित्रकार रामबाबू, आह्वान के सम्‍पादक अभिनव सिन्‍हा, आख़ि‍री दिनों में शालिनी के साथ रहीं उनकी दोस्‍त और कॉमरेड कविता और शाकम्‍भरी, जनचेतना की गीतिका, लेखिका सुशीला पुरी, नम्रता सचान, आरडीएसओ के ए.एम. रिज़वी आदि ने शालिनी के व्‍यक्तित्‍व के अलग-अलग पहलुओं को याद किया।

भारतीय महिला फेडरेशन की आशा मिश्रा ने कहा कि शालिनी जिन मूल्यों और जिस विचारधारा के लिए लड़ती रहीं, आखिरी सांस तक उस पर डटी रहीं। छोटी उम्र में जितनी वैचारिक समझदारी, कामों के प्रति गहरी निष्ठा शालिनी में दिखती थी, इसके उदाहरण कम ही देखने को मिलते हैं।

देश के अलग-अलग हिस्सों से बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों, एक्टिविस्टों द्वारा भेजे गये कुछ चुनिन्‍दा  शोक-संदेशों को उनके आग्रह पर उनकी ओर से पढ़ा गया। एकीकृत नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सांस्‍कृतिक प्रभाग के प्रमुख निनु चपागाईं ने कहा कि उनकी पार्टी के सांस्कृतिक कार्यकर्ता जनचेतना, अनुराग ट्रस्ट और राहुल फ़ाउण्डेशन के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं ताकि वे कामरेड शालिनी के अनेक दायित्वों को पूरा कर सकें। उन असंख्य लोगों के ज़रिए जिनके लिए उन्होंने क्रान्तिकारी साहित्य उपलब्ध तथा कराया तथा सांस्कृतिक संघर्ष के अनेक मोर्चों पर उनके कार्यों से आने वाले अनेक वर्षों तक परिणाम मिलते रहेंगे। 'पहल' के सम्‍पादक ज्ञानरंजन ने कहा कि हमारे सारे वैचारिक मोर्चों पर काम करते हुए शालिनी ने जो बलिदान दिया वो अपने आप में एक मिसाल है। इतने कठिन समय में ऐसा कोई और उदाहरण हमारे सामने नहीं है। साहित्‍यकार शिवमूर्ति ने अपने संदेश में कहा कि कामरेड शालिनी का निधन संघर्षशील आम जन के लिए एक अपूरणीय क्षति है। एक लम्बे समय से मैं उनके व्यक्तित्व के विभिन्न कोणों से परिचित था। उनकी मृत्यु पूर्व लिखी गयी लम्बी कविता ‘मेरी आखिरी इच्छा’ पढ़ने से उनके निडर और क्रान्तिकारी विचारों और दृढ़ इच्छाशक्ति का पता चलता है। 

पी.यू.सी.एल. की कविता श्रीवास्तव ने शालिनी, उनके कार्यों, उनके लेखन, उनके विचार और उनके साहस को क्रान्तिकारी सलाम करते हुए कहा कि शालिनी का ब्‍लॉग मेरे जीवन में हुई कुछ सबसे अच्छी बातों में से एक है। वरिष्‍ठ लेखक-पत्रकार अजय सिंह ने कहा कि मेरे लिए शालिनी और लखनऊ में हज़रतगंज के गलियारे जनचेतना पुस्तक स्‍टॉल जैसे एक-दूसरे के पर्याय बन गये थे। शालिनी हमेशा हल्की व दोस्ताना मुस्कान से स्वागत करतीं, और नयी-पुरानी किताबों व पत्रिकाओं के बारे में बताती थीं। स्टूल पर सीधी, तनी हुई बैठी शालिनी की मुद्रा मेरे ज़ेहन में अंकित है। प्रगतिशील वसुधा के सम्‍पादक राजेन्‍द्र शर्मा ने अपने सन्‍देश में कहा कि कामरेड शालिनी ने एक साथ कई मोर्चों पर जूझते हुए जनसंघर्ष की एक व्यापक परिभाषा गढ़ी थी। उन जैसी ईमानदार साथी का इतना आकस्मिक निधन स्तब्धकारी दुर्घटना है। हमारी कतारों से एक उज्ज्वल ध्रुवतारा अस्त हो गया। 

कवि नरेश सक्सेना, मलय, विजेन्‍द्र, नरेश चन्द्रकर, कपिलेश भोज, लेखक सुभाष गाताड़े, डा. आनन्द तेलतुम्बडे, चन्‍द्रेश्‍वर, वीरेन्‍द्र यादव, मदनमोहन, भगवानस्‍वरूप कटियार, प्रताप दीक्षित, शालिनी माथुर, शकील सिद्दीकी, गिरीशचन्‍द्र श्रीवास्‍तव, अजित पुष्‍कल, फिल्‍मकार फ़ैज़ा अहमद ख़ान, उद्भावना के सम्‍पादक अजेय कुमार, बया के सम्‍पादक गौरीनाथ, सबलोग के सम्‍पादक किशन कालजयी, समयान्‍तर के सम्‍पादक पंकज बिष्‍ट, जनपथ के सम्‍पादक ओमप्रकाश मिश्र, प्रो. चमनलाल, पत्रकार जावेद नकवी, दिव्‍या आर्य, डा. सदानन्‍द शाही, शम्‍सुल इस्‍लाम, मुम्‍बई के हर्ष ठाकौर, लोकायत, पुणे के नीरज जैन, सीसीआई की ओर से पार्थ सरकार, जन संस्‍कृति मंच के महासचिव प्रणय कृष्‍ण, जलेस के प्रमोद कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक चौधरी, वी.आर. रमण, डा. मीना काला, मोहिनी मांगलिक, हरगोपाल सिंह, नाट्यकर्मी  राजेश, डा.  साधना  गुप्‍ता सहित अनेक व्‍यक्तियों ने का. शालिनी के लिए अपने शोक-संदेशों में कहा कि उन्होंने तमाम कठिनाइयों से लड़ते हुए जिस तरह जीने की जद्दोजहद जारी रखी वह सभी नौजवानों और खासकर उन स्त्रियों के लिए एक मूल्यवान शिक्षा है जो इस देश को बेड़ियों से आज़ाद कराने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। क्रान्तिकारी आन्दोलन की दशा को ध्यान में रखते हुए, उनकी कमी को पूरा करना आसान नहीं होगा। 
इस अवसर पर शालिनी के अन्तिम अवशेषों की मिट्टी पर उनकी स्मृति में एक पौधा लगाया गया।

Tuesday, 2 April 2013

Condolence meeting / का. शालिनी की स्‍मृति में श्रद्धांजलि सभा

4 अप्रैल 2013

युवा क्रांतिकारी और 'जनचेतना' पुस्‍तक प्रतिष्‍ठान की अध्‍यक्ष का. शालिनी की स्‍मृति में श्रद्धांजलि सभा, सायं 5 बजे, जनचेतना, डी-68, निरालानगर, लखनऊ। आयोजक: जनचेतना तथा राहुल फाउंडेशन।

----------------------------

4 April 2013


Condolence meeting in memory of Com. Shalini, Young Revolutionary and President of Janchetna Books Society, 5 PM, Janchetna, D-68, Nirala Nagar, Lucknow. Organised by: Janchetna and Rahul Foundation.

Condolence Messages


Very sorry to hear about her passing. I am sure her life will continue to inspire many.

Faiza Ahmad Khan
Filmmaker, Mumbai
---------

Very sorry to here this. You tried your best. May the departed soul rest in peace. Lets learn from her efforts and take the thought forward.

Dr. Latika
Chandigarh University

-------------------------------------------------


Comrades Katyayani, Rambabu, and Satyam,

We have received the news of the passing of Comrade Shalini. It brings an especially deep sense of loss when the life of such a steadfast revolutionary worker is cut short.

The cultural workers of the UCPN(M)] express revolutionary solidarity with Janchetna, Anurag Trust and Rahul Foundation as they take up the many responsibilities fulfilled by Comrade Shalini.

However, we also know that her example will live on long after her. Likewise, her work on many fronts of the cultural struggle will definitely bear fruit for many years to come, through those she inspired, organized, and worked alongside, as well as untold numbers for whom she made revolutionary literature available.

We hope that the comrades of Janchetna, Anurag Trust and Rahul Foundation will produce a volume of memoirs about her impact, or a biography so that her example can be learned from even long after her untimely demise and far beyond the circle of those who worked directly with her.

with revolutionary solidarity,

Ninu Chapagain

Unified Nepal Communist Party (Maoist)
Chief, Cultural Bureau 



--------------------------------------------------------
Dear friends of Rahul Foundation and Jan Chetna,

Krantikari Salaam to Shalini, her work, her writings, her views, her courage!!

I am Kavita Srivastava from the PUCL. Shalini's Blog has been one of the nicest thing that could have happened to me. Although I regret that I learnt of it only after her death when I opened the link sent to me by somebody .

Since then I have been reading her expressions and sharing it with friends. I have found her writings very inspirational and bold. She was really a woman of courage. We have been circulating and reading her poems in particular the last wish, pablo neruda other passages like Jai Jeevan out loud and have been sharing the link of the blog to others.

IT was life that needed to live longer.

I will send the feed back to you later of how a section of the women's movement has responded to Shalini's poem's and writings when I sent the link of the blog to thefeministsindia@yahoogroups.com.


I just wanted share that there is a discrepancy in the Hindi poem " my last wish". The last paragraph of the english translation is not there in the Hindi poem. Please repaste the original Hindi poem to the blog.

The hindi lines of this para is missing.

Comrades! I do not await death
But to get back to my work.
Cancer can be defeated by
Positive attitude and firm resolve
And all possible treatments are going on.
But still if I am unable to return to my front,
There is nothing to worry,
I will remain present in your thoughts and determinations.
I know, you will turn grief into strength
To make up for my loss.
You can turn one into a hundred.
We have to save the children! Save the dreams!!
We have to wake up forgotten ideas,
And explore new thoughts!
We have to recruit new soldiers
And make the people realise once again
That they are the makers of history.
I may or may not be with you,
But this fight will go on, till victory comes.
The caravan will keep on going, until it reaches our destination.


" LAL SALAAM""

Kavita Srivastav

PUCL  

(the full text of the Last Wish in Hindi and English is posted under the label "Shalini's Page/शालिनी का पन्‍ना" on the blog. –moderator)
------------------------------------------------

I am so sorry to learn about the death of Comrade Shalini. I personally, and also on behalf of Jan Sanskriti Manch find myself one with all of you in this moment of grief and irreparable loss. Long live her memory and her dreams of a better world.

Pranay Krishna, Gen Secy. Jan sanskriti Manch

------------------------------------------------------------------------------------------------


Very sad news. Pay my tribute. Let her spirit survive through her dedicated work


Chaman Lal

(Retired) Professor Chaman Lal, Former Chairperson, Cenre of Indian Languages
Former President,JNU Teachers Association(JNUTA), Jawaharlal Nehru University
New Delhi-110067, India

-------------------------------------------------------

Dear Comrade

It was really sad to learn about Com Shalini's death.

Please accept our condolences on her untimely demise.

Regards
Subhash Gatade


-------------------------------------------------------

Our condolence .Red Salute to Com. Shalini!

Ashok Choudhary
NFFPFW


-------------------------------------------

RIP...salute

Gopi Kanta Ghosh


-----------------------------------------------

RIP Com Shalini!. A big Laal Salaam to your memory..


Jawed Naqvi

--------------------------


immensely saddened by the news of com shalini's death. our red salute to
her and hope that her dreams unfulfilled will one day materialize.

Shamsul Islam


---------------------------------


A very sad news indeed. Let us work for the realization of her unfulfilled

dreams. Lal Salaam Comrade Shalini!


Basu Acharya

---------------------


I pay my tributes to com. Shalini


P K Kaushal

M C P I(U)


---------------------------


Tribute to Com.Shalini

Appukuttan P

-----------------------

We express our deep sorrow over sad demise of a promising leader of our time who devoted every second of her life to achieve a goal meant for mankind.


KK Roy

Allahabad


---------------------------------------

My red salute and heartfelt condolences to com Sh!

Dr. Anand Teltumbde

---------------------------------------------


कामरेड शालिनी के आकस्मिक निधन की खबर से गहरा आघात लगा ''जनचेतना'' के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। इस दुखद समय में सभी साथी अपने अंतर विवेक से अपनी जिम्‍मेवारियों को समझते हुए इस गहरे आघात से उबर पाने की शक्ति पाएं।
मलय, जबलपुर
-------------------------------------


-------------------------------------

शालिनी को हमेशा शान्‍त, संयमित साथी के रूप में ही देखा था, किन्‍तु मृत्‍यु का सामना उसने जिस साहस,सजगता और जिजीविषा के  साथ किया वह अभूतपूर्व है। उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। 'सुनो चारुशीला' की पाण्‍डुलिपिशालिनी ने ही टाइप की थी।
नरेश सक्‍सेना, लखनऊ
-------------------------------------


क्रान्तिकारी संस्‍कृतिकर्मी तथा जुझारू व्‍यक्तित्‍व कामरेड शालिनी का निधन संघर्षशील आम जन के लिए एक अपूरणीय क्षति है। एक लम्‍बे समय से मैं उनके व्‍यक्तित्‍व के विभिन्‍न कोणों से परिचित था। उनकी मृत्‍यु पूर्व लिखी गई लम्‍बी कविता 'मेरी आखिरी इच्‍छा'  पढ़ने से उनके निडर और क्रान्तिकारी विचारों और दृढ़ इच्‍छाशक्ति कीजानकारी मिलती है। वे अन्‍त तक तक अपने विश्‍वास और विचारों पर अडिग रहीं यह उनके दृढ़ व्‍यक्तित्‍व को प्रमुखता से रेखांकित करता है। उनकी असामयिक मृत्‍यु उदास कर गई।

शिवमूर्ति, साहित्‍यकार, लखनऊ, 2/4/13
-------------------------------------------


शालिनी को हमने पहली बार हज़रतगंज में कॉफी हाउस के पास शाम चार बजे रोजाना लगने वाले 'जनचेतना' के स्टाल पर देखा था। शायद ये सन् 2009 की बात है, जून-जुलाई की। शालिनी बहुत ही सज़गता और तत्परता के साथ स्टाल के पास खड़ी मिलती। वह एक व्यवहार-कुशल लड़की थी। वह अध्ययनशील और विचारधारा के प्रति समर्पित और सक्रिय कॉमरेड थी।हम लोग जनचेतना के दफ्तर में जब भी जाते शालिनी कुछ काम करती नज़र आती। कई बार मैं और इंदु जून की गर्मियों में दोपहर में साहित्यिक पत्रिकाओं और किताबों के लिए जनचेतना के निराला नगर वाले मुख्य दफ्तर में पहुँच जाते। शालिनी हमलोगों के पहुँचते ही शीशे के गिलास में ठंडा पानी लाकर रख देती। कुछ देर के बाद चाय के लिए पूछती। हम लोगों के मना करने पर भी दो प्याली चाय लाकर रख देती। उसके साथ अक्सर विमला से भी मुलाकात होती। कोई साल भर के भीतर ही हम लोग शालिनी और विमला से बेहद आत्मीय होते गए। सन् 2010 की जनवरी-फरवरी में विमला ने ही मेरी कविताओं की पाण्डुलिपि तैयार की। वही बाद में 'अब भी' के नाम से मेरी कविता की पहली किताब 'उद्भावना' प्रकाशन से प्रकाशित हुयी। उसका कवर पेज भी विमला और शालिनी ने तैयार किया था। धीरे-धीरे हम लोग 'जनचेतना' के अन्य साथियों आशीष, लालचंद आदि के संपर्क में आये। हम लोग धीरे-धीरे जनचेतना की गतिविधियों में भी भाग लेने लगे। हमने जनचेतना दफ्तर में आयोजित होने वाली कई वैचारिक संगोष्ठियों में हिस्सा लिया। हमने हमेशा महसूस किया कि जनचेतना से जुड़े युवक और युवतियां न सिर्फ वैचारिक और सक्रिय कम्युनिस्ट कार्यकर्ता हैं बल्कि वे बेहतर इंसान भी हैं। उनकी गोष्ठियों में वैचारिक बहसों के दौरान हमेशा हमने ईमानदारी और सच्चाई देखी। अभी कुछ माह पहले जब मुझे पता चला कि शालिनी कैंसर से पीड़ित है तो हम अवाक रह गये। हमें इस बात का गहरा अफ़सोस है कि हम शालिनी के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। अचानक जब 2 या 3 दिन पहले उसकी मौत की दुखद खबर मिली तो हमें सहसा यकीन नहीं हो पाया। हम दिन-भर शोक में डूबे रहे। हमें बराबर ये महसूस होता रहा कि हमसे हमारा कोई अपना छिन गया हो। उसकी स्मृति को हम नमन करते हैं।
चन्‍द्रेश्‍वर, लेखक, लखनऊ

2 April 2013 12:20

------------------------------------------------------------------

Dear Comrades,
We offer our heartfelt condolences on the sad demise of Com.Shalini. She leaves behind a gap which cannot be
filled easily given the state of the revolutionary movement. It is a big loss. We hope that you will gather
the strength to overcome the hard situation. RED SALUTE TO COM. SHALINI

With revolutionary greetings,

Partha Sarkar,
For and on behalf of CCI.
------------------------------------

Red salute to comrade Shalini.
Kamlesh Kumar, Krantikari Lok Adhikar Sangathan, Delhi

---------------------------------------
आपकी साथी शालिनी के बारे में पता चला। बहुत दुख हुआ। आपके लिए यह बहुत मुश्किल वक्‍त है। मैं दुआ करती हूं कि आप और आपके बाकी साथी एक-दूसरे को हिम्‍मत दे सकें।

दिव्‍या आर्या, बीबीसी


-----------------------------------------------------------------
I offer my red salutes in memory of our valiant comrade Shalini.The way she strived against all odds to survive is a lesson for all the youth and particularly women whose goal is to emancipate the country from the shackles or clutches of the ruling classes.Rahul foundation has made a greater contribution in enlightening left cadres than any left publication house in the revolutionary movement in the last 2 decades upholding the banner of Mao Tse Tung Thought or Maoism.One can never forget the huge range of publications upholding the ideas of our leaders like Lenin,Stalin or Mao as well as Bhagat Singh.I can't express how much I wished to participate in this meeting and my admiration for her all the more because she was a women. Her poem was truly inspiring and reflected the true inner strength of a revolutionary proving that revolutionaries are actually spiritual and cultivated inner change more than religious bigots or swamis preaching Vedanta.Today women sell themselves in the film and modelling world wishing to project themselves as role models on photo-covers of lucrative publications and are idolized in our society which morally regards women as sex symbols.Com Shalini's life story is an abject thorn in the flesh to that, striving to emancipate women from the clutches of slavery.May her death inspire the growth of hundreds of more women comrades like Shalini.
Harsh Thakor, Mumbai



-----------------------------------------------------------------
Our condolence to Com Shalini. Red salute.

Shweta
SRUTI (Society for Rural Urban & Tribal Initiative)


-----------------------------------------------------------------
We are extremely sad to loose such a devoted female activist. We cannot afford to loose such persons.

Mohini Manglik

---------------------------------------------

बेहद दुखद समाचार। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं आपके साथ हैं।
अजय सिंह, लखनऊ

---------------------------------------------
Very Sad. Was just talking about her half an hour back. She was a fighter and very brave. Only solace is that she is free from suffering. 
Meena Kala
------------------------------------------------------------------

शालिनी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मुझे अभी-अभी इसके बारे में पता चला। मेरी हार्दिक शोक संवेदनाएं।
नीरज जैन, लोकायत, पुणे

---------------------------------------------

May her soul rest in peace.
Asad M. Rizvi, Lucknow
------------------------------

कॉमरेड  शालिनी को हार्दिक श्रृद्धांजलि।

कपिलेश भोज, अल्‍मोड़ा
-------------------------------------


My Red Salute and heartfelt condolences to Com Shalini.

Manoj Sinha, Mumbai
-------------------------------------
Just learned about Shalini’s Departure. I remember meeting her in Gorakhpur long back, introduced by Arif Aziz; I still remember our discussion on Malayalam publications industry and the writer’s cooperative, and her curiosity on how such massive numbers of copies of different books have been printed and sold in Kerala at such economic prizes. 
My heartfelt condolences and salutes. 
VR Raman, Delhi
-------------------------------------

मेरी समूची संवेदना आप सबके साथ हैं।
सुशीला पुरी, लखनऊ

-------------------------------------
शालिनी का सुनकर बहुत दुख हुआ। आपने पूरी कोशिश की। अरविन्‍द के बाद दूसरा बड़ा झटका है यह।
अजेय कुमार, संपादक उद्भावना

--------------------------

यह बहुत हतप्रभ करने वाली खबर है। हमने एक गतिमान युवती को खो दिया। उसे सलाम।
भगवानस्‍वरूप कटियार, लखनऊ

-------------------------
दुखद। मेरी हार्दिक शोक संवेदनाएं।
वीरेंद्र यादव, लखनऊ
-------------------------

का. शालिनी का दुखद और असमय निधन अत्‍यंत दुख के साथ रिक्‍तता पैदा कर गया है। हम सब इसमें सहभागी हैं। शोकांजलि!
प्रताप दीक्षित, लखनऊ

-------------------------
अत्‍यंत दुखद, मेरी हार्दिक संवेदनाएं।
राकेश, लखनऊ
-------------------------

का. शालिनी को लाल सलाम!
राजेश, नाट्यकर्मी (जसम), लखनऊ
-------------------------

मुझे अभी संदेश मिला। आज का दिन बेहद शोक का दिन है।
डा. नरेन्‍द्र, के.जी. एम.यू., लखनऊ
-------------------------

हमारी बेहद गहरी शोक संवेदनाएं।
रमेश दीक्षित, वन्‍दना मिश्र
-------------------------

यह खबर सुनकर बेहद दुख हुआ।
शालिनी माथुर, लखनऊ
-------------------------

अत्‍यन्‍त दुखद। मेरी शालिनी से जनचेतना पर और हज़रतगंज के स्‍टाल पर अक्‍सर मुलाकात होती थी। वे हमेशा प्रगतिशील साहित्‍य के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयासरत रहीं। 
नलिन रंजन सिंह, केकेसी महाविद्यालय, लखनऊ
-------------------------


हमारे सारे वैचारिक मोर्चों पर काम करते हुए उसने जो बलिदान दिया वो अपने आप में एक मिसाल है। इतने कठिन समय में ऐसा कोई और उदाहरण हमारे सामने नहीं है।
ज्ञानरंजन, सम्‍पादक 'पहल'
-------------------------

साथी शालिनी के साथ काम करने का मुझे अवसर मिला, वे अपने काम के प्रति बेहद समर्पित थीं। हर काम को पूरी ईमानदारी से करती थीं। उनका जीवनकाल बहुत छोटा रहा लेकिन जनचेतना के काम को व्‍यापक बनाने में उन्‍होंने बड़ी भूमिका निभायी। उनकी कमी हमेशा खलेगी।
गंगाप्रसाद भट्ट, देहरादून

-------------------------

शालिनी जी के निधन से हमने एक ईमानदार सामाजिक कार्यकर्ताऔर सिद्धान्‍तनिष्‍ठ नारी को खो दिया है। आज के युग में उनकी उपस्थिति मरुस्‍थल में मरुद्यान की तरह थी।
ओमप्रकाश मिश्र, सम्‍पादक 'जनपथ', आरा

-------------------------

शालिनी हमेशा की तरह अपनी इस लड़ाई में भी बहादुर रही। ईश्‍वर उसकी आत्‍मा को शान्ति दे।
डा. साधना गुप्‍ता, गोरखपुर


Sunday, 31 March 2013

कॉ. शालिनी को लाल सलाम!


हमारी प्‍यारी कॉमरेड, बहादुर युवा क्रांतिकारी और जनमुक्ति समर की  वैचारिक-सांस्‍कृतिक बुनियाद खड़ी करने के अनेक क्रांतिकारी उपक्रमों की एक प्रमुख संगठनकर्ता शालिनी 29 मार्च की रात को हमसे हमेशा के लिए विदा हो गयीं। 
पिछले जनवरी के दूसरे सप्‍ताह में उन्‍हें कैंसर होने का पता चला था और तभी से वे इस घातक मेटास्‍टैटिक कैंसर से बेहद जीवटता और बहादुरी के साथ जूझ रहीं थीं। कैंसर का पता चलते ही उन्‍हें इलाज के लिए दिल्‍ली के धर्मशिला कैंसर अस्‍पताल लाया गया था, जहां डॉक्‍टरों ने शुरू में ही बता दिया था कि कैंसर काफी उन्‍नत अवस्‍था में पहुंच चुका है और इसका पूर्ण इलाज संभव नहीं है। वे केवल दर्द से राहत देने और उम्र को लंबा खींचने के लिए उपचार कर सकते हैं। हालांकि धर्मशिला कैंसर अस्‍पताल के डॉक्‍टरों से बात करके वैकल्पिक उपचार की दो पद्धतियों से भी उनका उपचार साथ-साथ चल रहा था। उन पद्धतियों के चिकित्‍सकों को शालिनी के स्‍वस्‍थ हो जाने का काफी भरोसा था। कॉ. शालिनी शुरू से ही इस बात से अवगत थीं और अद्भुत जिजीविषा, साहस और खुशमिजाजी के साथ रोग से लड़ रहीं थीं। 
जनवरी को उन्‍हें कीमोथिरैपी देनी शुरू की गयी और फरवरी तथा मार्च में इसके दो चक्र और दिये गये। चूंकि पहली कीमो की दवा ने ज्‍यादा असर नहीं किया था इसलिए दूसरे कीमो से डॉक्‍टरों ने कीमोथिरैपी की दवाएं बदल दी थीं। 29 मार्च से उन्‍हें तीसरी कीमोथिरैपी दी जानी थी। मगर इस बीच शालिनी के स्‍वास्‍थ्‍य में लगातार गिरावट आ रही थी। कीमो के पाश्‍र्व प्रभावों के कारण भी वे काफी कमजोर हो गयी थीं और बार-बार उल्‍टी और ‍मितली के कारण कुछ भी खाना-पीना काफी मुश्किल होता था। पेट में बने ट्यूमर के कारण बार-बार पानी भर जाता था ‍जिसे निकलवाने के लिए भी उन्‍हें अस्‍पताल जाना पड़ता था। शरीर में संक्रमण के कारण 2 मार्च से 10 मार्च तक और फिर 13 से 19 मार्च तक उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती रहना पड़ा। इस बीच उन्‍हें कीमोथिरैपी का तीसरा चक्र भी दिया गया। अस्‍पताल से आने के बाद भी उन्‍हें संक्रमण के बचने के लिए दिन में कई बार इंजेक्‍शन लेने पड़ रहे थे। 27 मार्च को उनका ब्‍लड प्रेशर काफी कम हो जाने के कारण उन्‍हें फिर अस्‍पताल में भर्ती करना पड़ा। 28 मार्च की सुबह डॉक्‍टर उन्‍हें आई.सी.यू. में ले गये ताकि ब्‍लडप्रेशर सामान्‍य करने के लिए डोपामाइन का उपचार दिया जा सके। 29 मार्च की सुबह हम लोगों की बात शालिनी का उपचार कर रहे डॉक्‍टर अनीष मारू से हुई कि चूंकि कीमोथिरैपी का वांछित प्रभाव नहीं हो रहा है और आगे भी आपके अनुसार पूर्ण स्‍वस्‍थ होने की संभावना नहीं है तो क्‍यों न हम लोग प्राकृतिक चिकित्‍सा के एक प्रसिद्ध अस्‍पताल, कालीकट स्थित नेचर लाइफ इंटरनेशनल में उन्‍हें ले जायें जिनका कहना है कि वे ऐसे कुछ केस सफलतापूर्वक ठीक कर चुके हैं। डॉक्‍टर मारू ने कहा कि उन्‍हें कोई आपत्ति नहीं है और जैसे ही शालिनी यात्रा करने की स्थिति में हो जायें आप उन्‍हें ले जा सकते हैं। हम लोगों ने नेचर लाइफ के प्रमुख डा. जैकब से भी बात कर ली थी और शालिनी की यात्रा की व्‍यवस्‍था भी कर ली गयी थी। उनके साथ देखभाल कर रहे साथियों की पूरी टीम जाने वाली थी। शालिनी भी ऐसा ही चाहती थीं। इसी बीच 29 मार्च की रात 9 बजे अचानक आंतरिक रक्‍त स्राव और श्‍वास नली में रुकावट के कारण तीन-चार मिनट के लिए उनकी धड़कन रुक गयी जिसके बाद डॉक्‍टरों ने सीपीआर के द्वारा धड़कन फिर से शुरू की और उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा गया। आईसीयू के डॉक्‍टरों का कहना था कि इस घटना से उनकी स्थिति काफी बिगड़ गयी है और सुबह होने तक हम कुछ नहीं कह सकते। वहां मौजूद साथियों ने सभी साथियों और शालिनी की मां को तत्‍काल इसकी सूचना दे दी। इसके बाद करीब सवा ग्‍यारह बजे उन्‍हें फिर कार्डियेक अरेस्‍ट हुआ और डॉक्‍टरों ने दुबारा उन्‍हें रिवाइव करने की कोशिश की लेकिन इस बार उनके सभी प्रयास नाकाम रहे। 11:25 पर उन्‍होंने अंतिम सांस ली। 
कॉमरेड शालिनी ने अपने राजनीतिक वसीयतनामे (अंतिम इच्‍छा) में लिखा था, 
''यदि मैं ज़ि‍न्‍दगी की जंग हार जाती हूँ
तो मेरे पार्थिव शरीर को 
हम लोगों के प्‍यारे लाल झण्‍डे में अवश्‍य लपेटा जाये
और फिर उसे वैज्ञानिक प्रयोग या ग़रीब ज़रूरतमन्‍दों को अंगदान के उद्देश्‍य से 
किसी सरकारी अस्‍पताल या मेडिकल कालेज को
समर्पित कर दिया जाये। 
इस पर अमल का दायित्‍व विधि अनुसार 
दो कामरेडों को मैं सौंप जाऊँगी। 
यदि किसी कारणवश यह सम्‍भव न हो सके
तो मेरा पार्थिव शरीर
मेरे कामरेडों के कन्‍धों पर विद्युत शवदाहगृह तक जाना चाहिए
और मेरा अन्तिम संस्‍कार 
बिना किसी धार्मिक रीति-रिवाज के,
इण्‍टरनेशनल की धुन और तनी मुट्ठियों के साथ होना चाहिए।''

हम लोग उनकी देहदान की इच्‍छा पूरी करने के की कानूनी प्रक्रिया जल्‍द से जल्‍द पूरी करना चाहते  थे, लेकिन पहली प्राथमिकता उनका स्‍वास्‍थ्‍य था। मार्च के लगभग पूरे महीने ही उन्‍हें अस्‍पताल में बिताना पड़ा और घर पर भी उनकी स्थिति शरीर पर स्‍ट्रेन लेने की नहीं थी। इस वजह से उन्‍हें देहदान की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पानेका अवसर ही नहीं ‍मिल पाया।  दूसरे, डॉक्‍टरों सहित किसी को भी यह अनुमान ही नहीं था कि मृत्‍यु  इतनी जल्‍दी उन्‍हें अपने आगोश में ले लेगी।  कम्‍युनिस्‍ट उसूलों और कॉमरेड शालिनी की अंतिम इच्‍छा का सम्‍मान करते हुए उनके पार्थिव शरीर को लाल झंडे में लपेटकर रखा गया और तनी मुट्ठियो और इंटरनेशनल की धुन के साथ उसे साथियों ने सलामी दी। 30 मार्च 2013 को दिल्‍ली के लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाहगृह में बिना ‍किसी धामिर्क रीति रिवाज के, 'कॉ. शालिनी को लाल सलाम' और 'कॉ.शालिनी तुम जिंदा हो हम सबके संकल्‍पों में' के नारों के साथ उनकी अन्‍त्‍येष्टि की गयी।
कॉ. शालिनी का जीवन, क्रांतिकर्म के प्रति उनका एकनिष्‍ठ समर्पण, अपने निजी सुख-दुख और स्‍वप्‍नों-आकांक्षाओं की रत्‍ती भर परवाह किये बिना पूरी तरह जनमुक्ति संग्राम में अपनी भूमिका के प्रति उनकी प्रतिबद्धता आज के दौर में हम सबके लिए एक मिसाल है। कॉ.शालिनी की याद हमें इस रास्‍ते पर अडिग कदमों से आगे बढने की प्रेरणा देती रहेगी। अपने राजनीतिक जीवन के 18 वर्ष उन्‍होंने जिन कामोंको समर्पित किये उन्‍हें  अंजाम तक पहुंचाने के लिए हम सब  दुगुने उत्‍साह के साथ काम करेंगे, यह हमारा कॉ. शालिनी को वादा है। वे क्रांति और कम्‍युनिस्‍ट उसूलों से गहरा  प्‍यार करती थीं  और इन्‍हें गंदा करनेवालों से अपनी पोर-पोर से गहरी नफरत  करती थीं। उनका जीवन इस बात की भी एक जीती-जागती गवाही है कि क्रांति के दुश्‍मनों से कभी कोई समझौता नहीं ‍किया जाना चाहिए। 
का. शालिनी : एक क्रान्तिकारी ज़ि‍न्‍दगी का सफ़रनामा 
कामरेड शालिनी का राजनीतिक जीवन उनकी किशोरावस्‍था में ही शुरू हो चुका था, जब 1995 में लखनऊ से गोरखपुर जाकर उन्‍होंने एक माह तक चली एक सांस्‍कृतिक कार्यशाला में और फिर 'शहीद मेला' के आयोजन में हिस्सा लिया। इसके बाद वह गोरखपुर में ही युवा महिला कामरेडों के एक कम्‍यून में रहने लगीं। तीन वर्षों तक कम्‍यून में रहने के दौरान शालिनी स्‍त्री मोर्चे पर, सांस्‍कृतिक मोर्चे पर और छात्र मोर्चे पर काम करती रहीं। इसी दौरान उन्‍होंने गोरखपुर विश्‍वविद्यालय से प्राचीन इतिहास में एम.ए. किया। एक पूरावक़्ती क्रान्तिकारी कार्यकर्ता  के रूप में काम करने का निर्णय वह 1995 में ही ले चुकी थीं। 
1998-99 के दौरान शालिनी लखनऊ आकर राहुल फ़ाउण्‍डेशन से मार्क्‍सवादी साहित्‍य के प्रकाशन एवं अन्‍य गतिविधियों में भागीदारी करने लगीं। 1999 से 2001 तक उन्‍होंने गोरखपुर में 'जनचेतना' पुस्‍तक प्रतिष्‍ठान की ज़ि‍म्‍मेदारी सँभाली। नवम्‍बर 2002 से दिसम्‍बर 2003 तक उन्‍होंने इलाहाबाद में 'जनचेतना' के प्रभारी के रूप में काम किया। 2004 से लेकर अब तक वह लखनऊ स्थित 'जनचेतना' के केन्‍द्रीय कार्यालय और पुस्‍तक प्रतिष्‍ठान का काम सँभालती रही हैं। इसके साथ ही वह 'परिकल्‍पना', 'राहुल फ़ाउण्‍डेशन' और 'अनुराग ट्रस्‍ट' के प्रकाशन सम्‍बन्‍धी कामों में भी हाथ बँटाती रही हैं।  'अनुराग ट्रस्‍ट' के मुख्‍यालय की गतिविधियों (पुस्‍तकालय, वाचनालय, बाल कार्यशालाएँ आदि) की ज़ि‍म्‍मेदारी उठाने के साथ ही का. शालिनी ने ट्रस्‍ट की वयोवृद्ध मुख्‍य न्‍यासी दिवंगत का. कमला पाण्‍डेय की जिस लगन और लगाव के साथ सेवा और देखभाल की, वह कोई सच्‍चा सेवाभावी कम्‍युनिस्‍ट ही कर सकता था। 2011 में 'अरविन्‍द स्‍मृति न्‍यास' का केन्‍द्रीय पुस्‍तकालय लखनऊ में तैयार करने का जब निर्णय लिया गया तो उसकी व्‍यवस्‍था की भी मुख्‍य ज़ि‍म्‍मेदारी शालिनी ने ही उठायी। 
इस समय वह 'जनचेतना' पुस्‍तक प्रतिष्‍ठान की सोसायटी की अध्‍यक्ष, 'अनुराग ट्रस्‍ट' के न्‍यासी मण्‍डल की सदस्‍य, 'राहुल फ़ाउण्‍डेशन' की कार्यकारिणी सदस्‍य और परिकल्‍पना प्रकाशन की निदेशक हैं। ग़ौरतलब है कि इतनी सारी विभागीय ज़ि‍म्‍मेदारियों के साथ ही शालिनी आम राजनीतिक प्रचार और आन्‍दोलनात्‍मक सरगर्मियों में भी यथासम्भव हिस्सा लेती थीं। 
का. शालिनी एक ऐसी कर्मठ, युवा कम्‍युनिस्‍ट संगठनकर्त थीं, जिनके पास अठारह वर्षों के कठिन, चढ़ावों-उतारों भरे राजनीतिक जीवन का समृद्ध अनुभव था। कम्‍युनिज़्म में अडिग आस्‍था  के साथ उन्‍होंने एक मज़दूर की तरह खटकर राजनीतिक काम किया। इस दौरान, समरभूमि में बहुतों के पैर उखड़ते रहे । बहुतेरे लोग समझौते करते रहे , पतन के पंककुण्‍ड में लोट लगाने जाते रहे, घोंसले बनाते रहे, दूसरों को भी दुनियादारी का पाठ पढ़ाते रहे या अवसरवादी राजनीति की दुकान चलाते रहे । शालिनी इन सबसे रत्तीभर भी प्रभावित हुए बिना अपनी राह चलती रहीं । एक बार जीवन लक्ष्‍य तय करने के बाद कभी पीछे मुड़कर उन्‍होंने कभी कोई समझौता नहीं किया। यहाँ तक कि उनके पिता ने भी जब निहित स्‍वार्थ और वर्गीय अहंकार के चलते पतित होकर कुत्‍सा-प्रचार और चरित्र-हनन का मार्ग अपनाया तो उनसे पूर्ण सम्‍बन्‍ध-विच्‍छेद कर लेने में शालिनी ने सेकण्‍ड भर की भी देरी नहीं की। एक सूदख़ोर, व्‍यापारी और भूस्‍वामी परिवार की पृष्‍ठभूमि से आकर, शालिनी ने जिस दृढ़ता के साथ सम्‍पत्ति-सम्‍बन्‍धों से निर्णायक विच्‍छेद किया और जिस निष्‍कपटता के साथ कम्‍युनिस्‍ट जीवन-मूल्‍यों को अपनाया, वह आज जैसे समय में दुर्लभ है और अनुकरणीय भी। 



Saturday, 30 March 2013

का. शालिनी का देहांत

'जनचेतना' पुस्‍तक प्रतिष्‍ठान की सोसायटी की अध्‍यक्ष, 'अनुराग ट्रस्‍ट' के न्‍यासी मण्‍डल की सदस्‍य, 'राहुल फ़ाउण्‍डेशन' की कार्यकारिणी सदस्‍य और परिकल्‍पना प्रकाशन की निदेशक का. शालिनी का 29 मार्च की रात निधन हो गया। शालिनी पिछले तीन महीनों से कैंसर से लड़ रही थीं। 27 मार्च की शाम उन्‍हें दिल्‍ली के धर्मशिला अस्‍पताल में भरती किया गया था जहां पिछले जनवरी से उनका इलाज चल रहा था। 28 मार्च की सुबह ब्‍लडप्रेशर बहुत कम हो जाने के कारण उन्‍हें आईसीयू में ले जाया गया था जहां 29 मार्च की रात लगभग 11.15 बजे उन्‍होंने अंतिम सांस ली।
 डॉक्‍टरों के मुताबिक रात करीब 9 बजे आंतरिक रक्‍तस्राव और सांस की नली में रुकावट के कारण 3-4 मिनट के लिए उनकी दिल की धड़कन रुक गई थी जिसे सीपीआर के ज़रिए शुरू कराया गया और फिर उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन करीब 1 घंटे बाद फिर से उनकी धड़कन रुकने लगी और इस बार उन्‍हें वापस लाने के डॉक्‍टरों के सारे प्रयास नाकाम रहे।
 कॉमरेड शालिनी को 29 मार्च से कीमोथिरेपी का तीसरा चक्र शुरू करना था, लेकिन उपचार से अधिक लाभ होता नहीं दिख रहा था और उनके शरीर की हालत में लगातार गिरावट आ रही थी। इसलिए उन्‍हें कालीकट के नेचरलाइफ़ इंटरनेशनल हॉस्पिटल ले जाने की योजना थी। इस बारे में आज ही धर्मशिला अस्‍पताल में उनका उपचार कर रहे डॉ. अनीश मारू से बात कर ली गई थी और 3-4 दिनों में तबियत थोड़ी ठीक होते ही उन्‍हें लेकर कालीकट आने की वहां के प्रमुख डा. जेकब से भी बात हो गई थी, लेकिन ऐसा न हो सका।
 का. शालिनी ने एक सच्‍चे कम्‍युनिस्‍ट की तरह आखिरी सांस तक बहादुरी के साथ हर तकलीफ़ का सामना किया और अंत तक मन से अपने जीवनलक्ष्‍य और कम्‍युनिस्‍ट जीवनमूल्‍यों के प्रति समर्पित रहीं। वे चिकित्‍सीय अनुसंधान के उद्देश्‍य से देहदान कर जाना चाहती थीं लेकिन इसकी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने का उन्‍हें अवसर नहीं मिला। उनकी इच्‍छा के अनुसार उनके शव को लाल झण्‍डे में लपेटकर रखा जाएगा और बिना किसी धार्मिक अनुष्‍ठान के लोधी रोड , दिल्‍ली के विद्युत शवदाह गृह में 30 मार्च की शाम 4 बजे उनकी अंत्‍येष्टि की जाएगी।

Monday, 4 March 2013

शालिनी से

हम लड़े हैं साथी
उदास मौसम के खि़लाफ़
हम लड़े हैं साथी
एक नयी राह बनाते हुए, प्रतिकूल हवाओं
के ख़ि‍लाफ़
हम लड़े हैं साथी
उखड़े तम्‍बुओं वालों की घिनौनी तोहमतों के ख़ि‍लाफ़
हम लड़े हैं साथी,
मौत पर राजनीति करने वाले
गिद्धों के ख़ि‍लाफ़
हम लड़े हैं साथी
उल्‍टे पैर घर लौटती दुनियादारी के ख़ि‍लाफ़
सीलन भरे अँधेरे के ख़ि‍लाफ़,
वैचारिक प्रदूषण और दि‍खावटी प्रतिबद्धता के ख़ि‍लाफ़।
और अब, हम लड़ेंगे साथी
मौत की चुनौती के ख़ि‍लाफ़,
षड्यंत्ररत मृतात्‍माओं के ख़ि‍लाफ़।
हम लड़ेंगे
कि ज़ि‍न्‍दगी ठहरी नहीं रहेगी।
हम लड़ेंगे
कि अभी बहुत सारे मोर्चे खुले हुए हैं
जूझने और जीतने को।
हम लड़ेंगे
पीड़ा और यंत्रणा के ख़ि‍लाफ़
हम लड़ेंगे
सच्‍चे ज़ि‍न्‍दा लोगों की तरह
क्‍योंकि उम्‍मीद एक ज़ि‍न्‍दा शब्‍द है।
                               - कविता कृष्‍णपल्‍लवी

Sunday, 24 February 2013

जय जीवन!


नहीं, कैंसर या मौत का भय मुझे तोड़ नहीं सकता। मैं अन्तिम साँस तक ज़ि‍न्‍दगी की जंग लड़ूँगी। बेशक, यह दुश्‍मन बहुत मज़बूत है। वह मेरे प्राण ले सकता है, लेकिन आत्‍मसमर्पण नहीं करवा सकता। उम्‍मीद मेरी अक्षय पूँजी है।
     इतना दर्द, इतनी तकलीफ़ मैंने कभी नहीं झेली। यह सच है। मेरे कुछ प्रिय साथी हर पल साथ हैं। कुछ रोज़ मिलने आते हैं। दर्द और रतजगे से निढाल, कुछ न खा पाने और उल्टियों से बेहाल, कई बार मैं चुपचाप पड़ी रहती हूँ। चाहकर भी उनसे कुछ बात नहीं कर पाती। शायद उन्‍हें लगता हो कि मैं हार मान रही हूँ। लेकिन नहीं साथियो, मेरी आत्‍मा अजेय है। लगातार क्षरित होता शरीर मुझे कभी भी कातर नहीं बना सकता। कल, हो सकता है, मेरे लिखने-पढ़ने-बोलने की बची-खुची ताक़त भी समाप्‍त हो जाये, तब भी मेरी क्रान्तिकारी भावनाएँ, मेरा आशावाद, मेरा संकल्‍प क़ायम रहेगा। यक़ीन कीजिए।
     मैं बहुत अधिक सैद्धान्तिक समझ वाली संगठनकर्ता कभी नहीं रही, पर एक कर्तव्‍यनिष्‍ठ सिपाही हमेशा रही हूँ। श्रमसाध्‍य कामों से कभी परहेज़ नहीं किया। नखरेबाज़, मनचाहा काम करने की चाहत रखने वालों, दिखावा करने वालों और नेता बनने को आतुर लोगों से मुझे गहरी चिढ़ होती है। ऐसे लोग इस ज़ि‍न्‍दगी में बहुत दिन नहीं टिक सकते। पतित और भगोड़े लोगों से घृणा मेरा स्‍थायी भाव है। घर बैठे नसीहत देने और ज्ञान बघारने वाले लोग मुझे गुबरैले कीड़े के समान लगते हैं।
    जबसे मेरे अन्‍दर कुछ समझदारी आयी, तभी से, कच्‍ची युवावस्‍था से ही मैं राजनीतिक परिवेश में रही और पूरा जीवन समर्पित करके राजनीतिक काम किया। किसी नये साथी की समझदारी से भी पहले मेरा ध्‍यान इस बात पर जाता है कि उसमें कितनी सच्‍ची क्रान्तिकारी भावना है, लक्ष्‍य के प्रति कितना समर्पण है। अठारह वर्षों लम्‍बा मेरा राजनीतिक जीवन है। पर लगता है, अभी कल की ही तो बात है। अभी तो महज़ शुरुआत है। अभी तो बहुत कुछ करना है। बहुत कुछ सीखना है। पर सबकुछ अपने हाथ में नहीं होता। फिर भी अन्तिम साँस तक क्रान्तिकारी की तरह ही जीना है।
    निकोलाई ओस्‍त्रोव्‍स्‍की मेरा प्रिय नायक है। वह मार्क्‍स, एंगेल्‍स, लेनिन, स्‍तालिन, माओ या बहुतेरे नेताओं जैसा महापुरुष नहीं था। वह रूसी क्रान्ति के हज़ारों समर्पित आम युवा कार्यकर्ताओं में से एक था। बहुत कम पढ़ा-लिखा था। बहुत कम आयु उसे जीने के लिए मिली। पर बीमारी और यंत्रणा उसे कभी तोड़ नहीं पायी। ऐसे हज़ारों क्रान्तिकारी हुए हैं। ये सामान्‍य लोग थे, आम लोगों की मुक्ति के लक्ष्‍य और उसे पाने के संघर्ष में जी-जान से की गयी भागीदारी ने उन्‍हें असाधारण बना दिया। ओस्‍त्रोव्‍स्‍की का आत्‍मकथात्‍मक उपन्‍यास 'अग्निदीक्षा' मैंने बार-बार पढ़ा है। हर युवा को पढ़ना चाहिए। उसके लेखों, साक्षात्‍कारों, और पत्रों का संकलन है - 'जय जीवन'। उसकी बातें एकदम अपनी लगती हैं। उसी पुस्‍तक के कुछ अंश अपने साथियों को पढ़ाना चाहती हूँ। हो सकता है, आपने पढ़ा भी हो। फिर भी उन्‍हें फिर से प्रस्‍तुत करने की इच्‍छा हो रही है।
... ... ...
हम तन-मन से अपने नेताओं, अपने नायकों का अनुसरण करते थे और जब बीमारी ने मुझे खाट पर पटका तो मैंने अपने गुरुओं, पुराने बोल्‍शेविकों को यह दिखाने के लिये अपना सबकुछ सौंप दिया कि नयी पीढ़ी के युवक, कभी, किसी भी हालत में हार नहीं मानेंगे। मैंने अपनी बीमारी का मुकाबला किया। उसने मुझे तोड़ने की कोशिश की, सैन्‍यपंक्ति से मुझे बाहर निकालने की कोशिश की पर मैंने ललकारा - ''हम हथियार डालने वालों में नहीं हैं।'' मुझे विश्‍वास था कि मैं विजयी होऊॅंगा।
- निकोलाई ओस्‍त्रोव्‍स्‍की (जय जीवन)

Saturday, 23 February 2013

शालिनी का मेडिकल बुलेटिन - अपडेट, 22 फरवरी 2013



का. शालिनी को बदली हुई कीमोथिेरेपी के पहले चक्र की चौथी डोज़ 21 फरवरी को धर्मशिला अस्‍पताल में दी गई। उन्‍हें उल्टियों की शिकायत के कारण अभी तरल आहार ही दिया जा रहा है। उनका इलाज कर रहे डॉक्‍टर अनीश मारू के अनुसार कीमो के असर से अभी 2-3 दिन उल्टियों की परेशानी रहेगी। 7 मार्च को कीमोथिरेपी के अगले चक्र के लिए उन्‍हें फिर अस्‍पताल जाना है। उनकी होम्योपैथी चिकित्‍सा जारी है और फ्रूट थिरेपी का एक हिस्‍सा (तरल लेने वाला) फिर शुरू किया गया है। इस बीच आईं शालिनी की मेडिकल रिपोर्टें दिल्ली, मुंबई और बाहर के उन सभी डॉक्‍टरों के पास भेजी गई हैं जिनसे हम शुरू से राय लेते रहे हैं। एलोपैथिक चिकित्‍सा के क्षेत्र में सभी डॉक्‍टरों ने अब तक हमें यही राय दी है कि धर्मशिला अस्‍पताल में चल रहा इलाज बिल्‍कुल सही है और ऐसी स्थिति में अन्‍यत्र कहीं भी यही इलाज होगा। फिर भी, तीसरी कीमोथिरेपी के बाद हम दिल्ली, मुंबई और चेन्‍नई के संस्‍थानों में जाकर डॉक्‍टरों की राय लेंगे। वैकल्पिक चिकित्‍सा के संबंध में हमें बहुत से मित्रों ने सुझाव भेजे हैं।  अनुभवी मित्रों के परामर्श से यदि उनमें से किसी को साथ-साथ चलाया जा सकता है, तो हम उसे भी शुरू करेंगे।

Thursday, 21 February 2013

ए.ई. बुलहाक के नाम एफ़ ज़र्ज़ि‍न्‍स्‍की का पत्र

16 जून, 1913




फूल की तरह ही, मानव-आत्‍मा भी अचेतन रूप से सूर्य की किरणों का पान करती रहती है और शाश्‍वत रूप से उसकी, उसके प्रकाश की कामना करती रहती है। जब कोई बुराई प्रकाश को उसके पास तक पहुंचने से रोक देती है तो वह मुर्झा और सूख जाती है। मानवजाति के लिए अधिक सुन्‍दर भविष्‍य का निर्माण करने से सम्‍बन्धित हमारी प्रेरणा और निष्‍ठा का आधार प्रत्‍येक मानव आत्‍मा द्वारा प्रकाश प्राप्‍त करने की यही आ‍न्‍तरिक चेष्‍टा है; और, इसलिए, अपने पास निराशा को कभी नहीं हमें फटकने देना चाहिए। मानवजाति की सबसे बड़ी बुराई आज पाखण्‍ड है: शब्‍दों में प्रेम की बात करना, किन्‍तु व्‍यवहार में --- जीवन के लिए, तथाकथित ''सुख'' की प्राप्ति के लिए, पदोन्‍नति हासिल करने के लिए एक निर्मम संघर्ष करना...

दूसरों के लिए प्रकाश की एक किरण बनना, दूसरों के जीवन को देदीप्‍यमान करना, यह सबसे बड़ा सुख है जो मानव प्राप्‍त कर सकता है। इसके बाद कष्‍टों अथवा पीड़ा से, दुर्भाग्‍य अथवा अभाव से मानव नहीं डरता। फिर मृत्‍यु का भय उसके अन्‍दर से मिट जाता है, यद्यपि, वास्‍तव में, जीवन को प्‍यार करना वह तभी सीखता है। और, केवल तभी पृथ्‍वी पर आंखें खोलकर वह इस तरह चल पाता है जिससे वह सब कुछ देख, सुन और समझ सके; केवल तभी अपने संकुचित घोंघे से निकलकर वह बाहर प्रकाश में आ सकता है और समस्‍त मानवजाति के सुखों और दुखों का अनुभव कर सकता है। और केवल तभी वह वास्‍तविक मानव बन सकता है।

शालिनी का मेडिकल बुलेटिन - अपडेट, 21 फरवरी 2013




का. शालिनी को 13 फरवरी को कीमोथिरेपी के दूसरे चक्र के लिए धर्मशिला अस्‍पताल में भरती किया गया था। उन्‍हें उल्टियों की भी शिकायत थी। पहले की जांचों में कैंसर की प्राइमरी साइट ओवरी / ईएचबी सिस्‍टम में होने के संकेत थे। सीरम 19.9 जो पहले 9089 तक बढ़ा हुआ था, इस बार 55801 तक बढ़ गया था जो कि रोग के फैलने का संकेत है। अस्‍पताल के ट्यूमर बोर्ड में केस पर दुबारा चर्चा की गई और कीमोथिरेपी को बदलने का निर्णय लिया गया। 14 से 16 फरवरी के बीच उन्‍हें कीमोथिरेपी की तीन डोज़ दी गईं। बार-बार उल्टियों के लिए भी उपचार दिया गया जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधार आया। डॉक्‍टरों के अनुसार शालिनी ने कीमोथिरेपी को अच्‍छी तरह सहन किया और स्थिर दशा में उन्‍हें 17 फरवरी को अस्‍पताल से छुट्टी दी गई। चौथी डोज़ 21 फरवरी को दी जानी है। उनकी होम्‍योपैथी चिकित्‍सा इस बीच भी लगातार जारी है लेकिन अस्‍पताल में भरती रहने और उल्टियों के कारण फ्रूट थिरेपी लेने में 6 दिनों तक अंतराल रहा।